
टाटा मोटर्स इन अपनी नयी कांसेप्ट एसयूवी H5X को लांच करने का प्लान बना रही है. कुछ समय पहले ग्रेटर नॉएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में टाटा ने इस गाड़ी का कांसोट मॉडल पेश किया था, लेकिन अब टाटा ने इस गाड़ी को प्रोडक्शन में भेज दिया है. हाल में स्पॉट किये गए कुछ तस्वीर साफ़ करते है कि टाटा अपनी इस गाड़ी को जल्द लांच कर सकती है.
टाटा की ये नयी कार एक नए डिजाईन और फ्यूचर अपील वाली गाड़ी होगी. टाटा अपने इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को भी कांसेप्ट जैसा लुक देने वाली है.
लुक की बात करें तो बाहरी लुक इस गाड़ी का बेहद शानदार है. सामने पतले LED हैडलैंप्स लगे हैं जो इस गाड़ी को एक शानदार लुक देते हैं. इसके हैडलाइट और ग्रिल को टाटा मोटर्स की ट्रेडमार्क ह्यूमनिटी लाइन जोड़ती है. H5X का सामने का बम्पर भी काफी आकर्षक है, और इसमें ट्राइ-ऐरो पैटर्न के फॉगलैंप्स लगाए हैं. ऐसा माना जा रहा है की H5X SUV में फीएट का मल्टीजैट 2 डीजल इंजन लगाया जाएगा जिसे अभी जीप कंपास में दिया जा रहा है.