मुंबई की एक स्टार्टअप स्टॉर्म मोटर्स अपनी एक नयी और अलग दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाज़ार में ला रही है. स्टॉर्म मोटर्स की नयी स्ट्रॉम R3 तीन पहियों वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसे कंपनी ने भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. ये दो डोर वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं. स्ट्रॉम मोटर्स अपनी इस कार को 8 अप्रैल को पेश करेगी.
ये कार तीन वेरिएंट्स R3 प्योर, R3 करेंट और R3 बोल्ट में पेश किया जाएगा. फुल चार्ज होने पर स्टॉर्म मोटर्स की ये कार 120 किलोमीटर तक जा सकती है. स्टॉर्म मोटर्स ने अपनी इस कार में एक एजी डिजाईन दिया है, आगे लगा हुआ बम्पर काफी मजबूत दीखता है, और इस कार में LED लाइट्स और टू-टोन पेंट भी दिए गए हैं. इस गाड़ी में एलाय व्हील के साथ ही साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) भी दिए गए हैं.