हुंडई अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को लेकर इन दिनों चर्चा में है. इसी साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किये इस गाड़ी को हुंडई भारतीय मार्केट में अगले साल लांच करने जा रही है. हुंडई की कोना भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को भारत में सीकेडी रूट के जरिए भारत लाया जाएगा और इसे चेन्नई स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा. 2020 तक कंपनी भारत में आठ कारें लाने जा रही है और कोना इन्हीं में से एक होगी. अपनी 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुंडई ने ये बात कन्फर्क की थी.
हुंडई की कोना फुली-इलेक्ट्रिक SUV होगी. इसमें 39.5 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी होगी, फुल चार्ज पर इसकी रेंज 300 किलोमीटर की होगी. यह मोटर Kona को 134 bhp की पावर और 395 Nm का टॉर्क देगी, जबकि 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए इसे महज 9.2 सेकंड्स का समय लगेगा, वहीं इसकी टॉप स्पीड 155kmph होगी. बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे. 80 फीसद चार्जिंग फास्ट चार्जर के जरिए महज एक घंटे में ही हो जाएगी.