Lamborghini Huracan Evo To Be Launched In India
जब से भारत में लैंबॉर्गिनी ने अपनी पहली एसयूवी उरुस लांच की थी, तब से ही उसकी बिक्री और उसकी मांग देश में बढ़ गयी थी. इस साल लैंबॉर्गिनी भारत में दो नए मॉडल लांच कर रही है जो अवेंटाडोर SVJ और हुराकेन ईवो के नाम से हैं. लैंबॉर्गिनी भारत में हुरकन ईवो को 7 फरवरी 2019 को लांच कर रही है और इस क्रम में कंपनी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो मॉडल साधारण हुराकन मॉडल से ज्यादा रिफ्रेशेड और स्टाइलिश मॉडल है. लैंबॉर्गिनी ने अपने इस नयी गाड़ी में बेहतर एयरोडायनामिक्स दिए हैं.
नयी लांच होने लैंबॉर्गिनी की हुराकन ईवो में कंपनी ने नए बम्पर, बड़े रियर डिफ्यूजर जो लायसेंस प्लेट के दोनों तरफ एग्ज़्हॉस्ट पाइप्स के साथ आता है दिए हैं. इसके साथ ही गाड़ी में डाउनफोर्स बेहतर बनाने के लिए गाड़ी में पैना डकटेल स्पॉइलर लगाया है. लैंबॉर्गिनी हुराकन के केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं लेकिन इसमें 8.4-इंच की टचस्क्रीन यूनिट लगाईं गयी है जो एप्पल कारप्ले के साथ आता है. लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो एक तेज़ रफ़्तार की गाड़ी है जो 2.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0-200 किमी/घंटा की स्पीड पर आने में कार को 9 सेकंड का समय लगता है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 323.5 किमी/घंटा है.