बाहर के देशों में लीज पर गाड़ियाँ लेना कोई नयी बात नहीं है. अब भारत में भी आप नयी कार कुछ समय के लिए लीज पर ले सकते हैं. भारत में अपनी कारों को लांच कर रही एमजी मोटर्स ने एक कार शेयरिंग कंपनी माइल्स के साथ एक डील की है जिसके तहत भारतीय ग्राहक एमजी कार को माइल्स के जरिये लीज पर ले सकते हैं. आप कुछ राशि एक तय समय के लिए भुगतान कर के एक निश्चित समय के लिए कार के मालिक बन सकते हैं.
एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली एसयूवी हेक्टर के नाम से उतार रही है. ये कार पहले से चीन में बिकने वाली बाउजुन 530 पर आधारित होगी. भारत में आने वाली इस कार की कीमत करीब 15 लाख रूपए से 20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. इससे सम्बंधित बाकी जानकारी फ़िलहाल धीरे धीरे उपलब्ध होगी.